यात्रीगण ध्यान दें : काठगोदाम से चलने जा रही यह विशेष ट्रेन, यह रहेगा यात्रा रूट…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी पूर्वोत्तर रेलवे ने लंबी दूरी के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए काठगोदाम से एक विशेष ट्रेन पश्चिम बंगाल तक चलाने का…

रेलवे समाचार: काठगोदाम से चलने और आने वाली इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

पूर्वोत्तर रेलवे ने लंबी दूरी के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए काठगोदाम से एक विशेष ट्रेन पश्चिम बंगाल तक चलाने का निर्णय लिया है। काठगोदाम-कोलकाता-ठाकुरनगर तक की इस ट्रेन का संचालन 27 मार्च, रविवार से शुरू होने जा रहा है।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन का यात्रा रूट इस प्रकार रहेगा —

27 मार्च को काठगोदाम-ठाकुरनगर 05030 स्पेशल ट्रेन 27 मार्च को सुबह 10 बजे काठगोदाम व 10:19 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान करेगी। इसके बाद ट्रेन 11:10 बजे लालकुआं, 11:47 बजे किच्छा, 12:10 बजे बरेली सिटी, 01:02 बजे बरेली, शाम 05:10 बजे लखनऊ व रात 10:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

दूसरे दिन छपरा से 1.45 बजे, बरौनी से 5.10 बजे, कटिहार से 8.50 बजे, कुमेदपुर से 9.40 बजे, एकलाखी से 10.42 बजे, मालदा टाउन से 11.25 बजे, रामपुर हाट से 1.22 बजे, बोलपुर से 2.37 बजे, बर्द्धमान से 2.47 बजे, दानकुनी से 4.00 बजे तथा कोलकाता से 5.20 बजे छूटकर ठाकुरनगर 7.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष ट्रेन इस प्रकार चलेगी —

30 मार्च को ठाकुरनगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर कोलकता से 3 बजे, दानकुनी से 3.45 बजे, बर्द्धमान से 4.52 बजे, बोलपुर से 5.42 बजे, रामपुर हाट से 6.47 बजे, मालदा टाउन से 9.50 बजे, एकलाखी से 10.10 बजे, कुमेदपुर से 11.02 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 12.20 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, छपरा से 7.10 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, लखनऊ से 5.15 बजे, बरेली से 9.52 बजे, बरेली सिटी से 10.07 बजे, किच्छा से 10.40 बजे, लालकुआं से 11.12 बजे तथा तीसरे दिन हल्द्वानी से 12.32 बजे छूटकर काठगोदाम 1.15 बजे पहुंचेगी।

यह भी जानिये —

इस ट्रेन में कोविड के तमाम नियमों का पालन किया जाएगा।​ फिलहाल ट्रेन एक ही फेरा चलाया जाएगा, यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो फिर ट्रेन का संचालन बढ़ सकता है। ट्रेन में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5 तथा शयनयान श्रेणी के 8 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

उत्तराखंड शासन से दो अधिकारी हुए केंद्र के लिए रिलीव, अब यहां देंगे सेवाएं

उत्तराखंड : चार दिन में तीसरी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें हल्द्वानी-देहरादून में क्या है कीमत

Uttarakhand : सूटकेस में युवती का शव ले जा रहा था प्रेमी, पुलिस के हत्थे चढ़ा

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता)? What is Uniform Civil Code

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *