रेलवे न्यूज : इस बार रेलवे घर-घर में योगा करके मनाएगा योग दिवस

बरेली। भारतीय रेल भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2020 जोर शोर से मनाएगा। इस अवसर पर प्रातः 7 बजे से पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में रेल…

बरेली। भारतीय रेल भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2020 जोर शोर से मनाएगा। इस अवसर पर प्रातः 7 बजे से पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा कोरोना संक्रमण काल में बचाव हेतु सामूहिक रूप से इकठ्ठा न होकर, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से योगा कार्यक्रम में सहभागिता की जायेगी।
आयुष मंत्रालय द्वारा योगा कार्यक्रम का प्रसारण टी.वी.चैनलों, सोशल मीडिया चैनलों, आयूष मंत्रालय की बेसवाइट, योगा पोर्टल, फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्वीटर, यू-ट्यूब एवं अन्य संचार माध्यमों से किया जायेगा जिसमें योग्य योग प्रशिक्षकों द्वारा योगा कराया जायेगा। कोविड-19 के कठिन समय में इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु योगासन एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *