HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: इस दफा ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला लेगा भव्य रूप

बागेश्वर: इस दफा ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला लेगा भव्य रूप

— मेले की तैयारियों को लेकर डीएम अनुराधा ने ली बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

उत्तरायणी मेला, बागेश्वर/Uttarayani Fair, Bageshwar बागेश्वर की पहचान ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं व्यापारिक उत्तरायणी मेला इस बार भव्य होगा। मेले की महत्ता को संरक्षित करते हुए मंदिरों की सजावट होगी। बिजली की मालाओं से नगर को जगमगाया जाएगा।

कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने लोगों से मेले को भव्य बनाने के सुझाव लिए। उन्होंने मेला क्षेत्र के विस्तारीकरण पर भी बल दिया। मेले को भव्य रूप दिया जाएगा। बाहर से आने वाले लोग भी अच्छा संदेश जाएगा। मेले की व्यवस्थाओं पर आपस में विचार विमर्श होगा। स्थानीय कलाकारों को पारंपरिक विधाओं को उजागर करने का मौका दिया जाएगा। झोड़ा, चांचरी, छपेली,स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। विभाग नुमाइशखेत मैदान में स्टाल लगाना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, नगर पंचायत कपकोट अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, गोविंद भंडारी, संजय साह जगाती, किशन मलड़ा, जयंत भाकुनी, दलीप खेतवाल, कवि जोशी, भगत डसीला, इंद्र सिंह परिहार, नरेंद्र खेतवाल, एसपी हिमांशु वर्मा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

पांडुखोली में होने जा रहा मेला, व्यापक तैयारियां, जरूर पढे़ं यह ख़बर Click

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments