अल्मोड़ा न्यूज : हजारों बेघर गायों को मिले आश्रय, हर गांव में स्थापित हो गौशाला ! गुरुकुल शोले ज्योली गौशाला की गायों को ठंड से बचाने हेतु दान करें कम्बल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ागौ सेवा ट्रस्ट की आज एक होटल सभागार में आयोजित बैठक में हजारों की संख्या में बेघर गायों को आश्रय प्रदान करने के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गौ सेवा ट्रस्ट की आज एक होटल सभागार में आयोजित बैठक में हजारों की संख्या में बेघर गायों को आश्रय प्रदान करने के लिए हर गांव में कम से कम एक गौशाला निर्माण हेतु शासन—प्रशासन व समाज के जागरूक जनों से आग्रह किया गया। साथ ही ज्योली में विगत 11 वर्षों से सं​चालित गौशाला में पल रही गायों को ठंड से बचाने के लिए नागरिकों से कम्बल दान करने का आग्रह किया गया।
वक्ताओं ने ज्योली में स्थापित गौशाला जिसमे गौशाला की चाहर—दिवारी करने पर बिशेष जोर दिया गया। साथ ही पशु चारे के प्रवन्धन पर भी चर्चा हुई। बैठक का लंचालन करते हुए गौशाला के संस्थापक सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने बताया कि गौशाला का संचालन विगत 11 वर्षों से निरन्तर हो रहा है। इस बीच इसके संचालन मे उतार चढ़ाव आते रहे पर गौ सेवकों का उत्साह कम नही हुआ। उन्होंने कहा कि हम हजारों की संख्या मे बेघर हो गई गायों को छत उपलब्ध नही करा सकते पर हमारा प्रयास है कि हर गांव मे कम से कम एक गौशाला अवश्य होनी चाहिये। चन्द्रमणी भट्ट ने सभी सहयोगी सदस्यों का परिचय देते हुए बताया कि गौशाला सिमित संसाधन होने के बाद भी सुन्दर ढंग से सबके सहयोग से चल रही है। डॉ. जेसी दुर्गापाल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर मे बृद्ध व गौ वंश का संरक्षण बहुत जरूरी है। ट्रस्ट को इस पर भी विचार करना चाहिये। गौ सेवा ट्रस्ट इन दोनों ही कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किन्ही सज्जन के पास पुराने कम्बल हों तो वे उन्हें गौशाला में दे सकते हैं, जिससे गायों को ठण्ड से बचाया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष विपिन चन्द्र जोशी, संचालन सचिव दयाकृष्ण कांडपाल ने किया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पूरन चन्द्र तिवारी ने ट्रस्ट के आय—व्यय का ब्यौरा लोगों के सामने रखा। सभा को अल्मोड़ा अर्वन बैंक के अध्यक्ष आनन्द सिह बगड़वाल, बद्री प्रसाद अग्रवाल, सतीश तिवारी, पीएस बोरा, मोहन सिंह कुमैय्या, यशवंत परिहार, कमल कुमार गुप्ता, पीएस सत्याल, एमसी काण्डपाल, बसन्त बल्लभ पन्त, माया पन्त आदि ने सम्बोधित किया। अन्त में नगर के सभ्रांत समाजसेवी मोती लाल वर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने इसे नगर की अपूर्णीय क्षति बताया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *