सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर थाना पुलिस ने शराब पीकर नशे में झगड़ा—फसाद करने और उत्पात मचाने पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जुर्म इकबाल करने और जुर्माना भरने के बाद इन्हें रिहा कर दिया गया।
हुआ यूं कि थाना सोमेश्वर अंतर्गत यहां बाजार से जनार्दन कुमार पुत्र जगदीश राम ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि कोई व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि सूचना देने वाला जनार्दन कुमार पुत्र जगदीश राम, निवासी ग्राम रनमन, थाना सोमेश्वर तथा अनिल भारती पुत्र ललित भारती, निवासी सामेश्वर शराब पीकर नशे में आपस झगड़ा—फसाद कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को ही पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का चिकित्सीय परीक्षण किया और उनके द्वारा जुर्म इकबाल करने और 500—500 रुपये जुर्माना भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुनाड़ी में शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में धनी राम पुत्र हरक राम, निवासी सुनाड़ी, थाना सोमेश्वर को पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत के तहत गिरफ्तार कर लिया और चिकित्सीय परीक्षण कराया। बाद में जुर्म कबूल करने और 500 रुपये जुर्माना भरने के बाद रिहा कर दिया गया।