HomeAccidentहल्द्वानी ब्रेकिंग : 18 नवंबर से लापता हल्दूचौड़ निवासी तीन युवकों की...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : 18 नवंबर से लापता हल्दूचौड़ निवासी तीन युवकों की हादसे में मौत

हल्द्वानी। भवाली-ज्योलिकोट मार्ग पर भूमियाधार के पास एक सेंट्रो कार खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है। दो युवक हल्दूचौड़ और एक हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है।

मिल रही जानकारी के अनुसार भवाली-ज्योलिकोट मार्ग पर यह हादसा कब हुआ यह पता नहीं है। कार संख्या यूए 04ई 3330 अनियंत्रित होकर चार सौ फीट गहरी खाई में जा समाई। आज सुबह ग्रामीणों को हादसे का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया गया। हादसा सेनिटोरियम मस्जिद से कुछ कदम आगे मोड़ पर हुआ।

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

बताया जा रहा है कि कार सवार गिरीश पांडे, शुभम कांडपाल, गणेश पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तीनों युवक हल्दूचौड़ के रहने वाले हें। पुलिस ने बताया कि 18 नवंबर को तीनों युवक एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। तब से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
वाहन गहरी खाई में होने के कारण हादसे का पता आज सुबह लगा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, शव गहरी खाई में होने के कारण अभी नहीं निकाले जा सके हैं। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

पौड़ी में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में जा गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत

बागेश्वर : ग्वालदम में तैनात हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी एसएसबी जवान की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments