HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज : टिक टाक स्टार सिया कक्कड़ ने किया सुसाइड

ब्रेकिंग न्यूज : टिक टाक स्टार सिया कक्कड़ ने किया सुसाइड

नई दिल्ली। 16 साल की सोशल मीडिया स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड कर लिया है। सिया सोशल मीडिया पर पॉपुलर सेलिब्रिटी में से एक थीं। हालांकि अभी उनके सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। उनके टिकटाक वीडियो युवाओं में खूब लोकप्रिय थे।
जानकारी के मुताबिक बीती रात एक गाने को लेकर सिया की बात अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से हुई थी। सिया के सुसाइड की खबर सुनकर अर्जुन भी हैरान हैं। अर्जुन ने बताया कि सिया ठीक थीं और परेशान भी नहीं लग रही थीं। उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि सिया ने ये कदम क्यों उठाया।


सिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी डांस वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वो पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। दरअसल सिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो वीडियो शेयर किया उसे उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जो उनका आखरी पोस्ट भी है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर सिया के बहुत फॉलोअर्स हैं।

रोचक व विशेष ख़बरों के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनल CNE TV

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments