HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज ब्रेकिंग : लॉकडाउन में हुआ कर्ज चुकाने के लिए बदमाशों ने...

सितारगंज ब्रेकिंग : लॉकडाउन में हुआ कर्ज चुकाने के लिए बदमाशों ने की थी सिसौना की ज्वेलरी शॉप में चोरी, यूपी के तीन बदमाशों समेत चार गिरफ्तार

नारायण सिंह रावत

Ad

सितारगंज। सिसौना स्थिति पहाड़ी वर्मा ज्वेलरी शॉप में चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने यूपी के तीन अंतरराज्यीय चोरों समेत चार को गिरफ्तार किया है। बदमाश किच्छा रोड स्थित पुरानी मंडी के निकट एक और ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने की फिराक में थे। उन्होंने दुकान की रेकी भी की थी। उनके पास से चोरी की गई चांदी और तमंचा कारतूस बरामद किया गया। टीम को एएसपी ने 1500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

बीते नौ सितंबर की रात में सिसौना स्थित वर्मा पहाड़ी ज्वेलर्स का शटर काटकर पांच किलो चांदी चोरी कर ली थी। पुलिस की तीन टीमें चोरों की तलाश कर रही थीं। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के आरोपी गोठा के समीप जंगल में चोरी के माल का बंटवारा कर रहे है। इस पर पुलिस की टीम ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से चांदी के जेवर और तमंचा कारतूस बरामद किया गया।

आरोपियों की पहचान संभल के थाना पंजी सराय मोहम्मद फिरोज, शाहजहांपुर ग्राम कोट थाना खुटार निवासी बरूवाबाग के रवि कुमार सक्सेना, मोहम्मद आसिफ उर्फ जॉनी और आरिफ निवासी ग्राम पंडरी सितारगंज के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी की गई कुछ चांदी पीलीभीत के सुनार विकास कुमार रस्तोगी को बेच है। उसी से मिले रुपये बांटने आये थे। बताया कि उनपर लॉकडाउन के दौरान कर्ज हो गया था।

इसे उतारने के लिए चोरी की थी। इधर, चोरी का खुलासा होने पर सिसौना व्यापार मंडल उपाध्यक्ष जीत सिंह कम्बोज और दुकान स्वामी रामा साह, राम धीरज व अर्जुन ने पुलिस टीम को सम्मानित किया। पुलिस टीम ने कोतवाल सलाहुद्दीन, एसएसआई सुधाकर जोशी, एसआई सुरेंद्र सिंह, बलवंत मनराल, नरेंद्र यादव, कमल नाथ गोस्वामी व औरदीपक जोशी शामिल हैं।

रुद्रपुर ब्रेकिंग : हादसे में घायल युवक की मौत के बाद मेडिसिटी चिकित्सालय में परिजनों का हंगामा, पुलिस मौके पर मौजूद

हल्द्वानी : नवीन मंडी में तीन बच्चों के पिता पीआरडी जवान ने रौंद दी मंडी कर्मचारी की बेटी की आबरू

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments