ब्रेकिंग न्यूज़ : यात्रियों की परेशानी का हुआ समाधान, इस तारीख से सुबह 9 बजे से चलेगी काठगोदाम से दिल्ली के लिए प्रतिदिन ट्रेन

बरेली। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 02527/02528 रामनगर-चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी, 05036/05035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी तथा 05356/05355 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन…

बरेली। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 02527/02528 रामनगर-चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी, 05036/05035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी तथा 05356/05355 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन निम्नवत् किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05036 काठगोदाम-दिल्ली विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन काठगोदाम से 09.05 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 09.22 बजे, लालकुआं से 09.59 बजे, रूद्रपुर सिटी से 10.20 बजे, बिलासपुर रोड से 10.39 बजे, रामपुर से 11.15 बजे, मुरादाबाद से 12.25 बजे, अमरोहा से 12.54 बजे तथा गाजियाबाद से 14.41 बजे छूटकर दिल्ली 15.25 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन दिल्ली से 16.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 16.44 बजे, अमरोहा से 18.20 बजे, मुरादाबाद से 19.40 बजे, रामपुर से 20.12 बजे, बिलासपुर रोड से 20.37 बजे, रूद्रपुर सिटी से 20.53 बजे, लालकुआं से 21.33 बजे, हल्द्वानी से 22.11 बजे छूटकर काठगोदाम 22.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 09 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 02 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगे।

02527 रामनगर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 5 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2021 तक प्रत्येक सोमवार को रामनगर से 05.35 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 06.14 बजे, पिपलसाना से 06.45 बजे, मुरादाबाद से 07.43 बजे, नजीबाबाद से 09.13 बजे, लक्सर से 09.51 बजे, रूड़की से 10.13 बजे, सहारनपुर से 11.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 11.38 बजे तथा अम्बाला कैंट से 12.35 बजे छूटकर चण्डीगढ़ 13.20 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 02528 चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2021 तक प्रत्येक सोमवार को चण्डीगढ़ से 16.05 बजे प्रस्थान कर अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.36 बजे, सहारनपुर से 18.20 बजे, रूड़की से 19.00 बजे, लक्सर से 19.20 बजे, नजीबाबाद से 20.06 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, पिपलसाना से 22.22 बजे तथा काशीपुर से 22.57 बजे छूटकर रामनगर 23.35 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 05 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेगे।

05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन रामनगर से 10.10 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 10.38 बजे छूटकर मुरादाबाद 11.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 0555 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी 30 मार्च से 30 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन मुरादाबाद से 19.10 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 20.25 बजे छूटकर रामनगर 21.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के 01, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 05 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 07 कोच लगाये जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *