HomeUttarakhandNainital13 अप्रैल से लालकुआं से आनन्द विहार टर्मिनल के लिए चलेगी ट्रेन,...

13 अप्रैल से लालकुआं से आनन्द विहार टर्मिनल के लिए चलेगी ट्रेन, जानें समय

बरेली। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05059/05060 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआं द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को लालकुआं से 04.30 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट से 04.52 बजे, गुलरभोज से 05.13 बजे, बाजपुर से 05.28 बजे, काशीपुर से 06.25 बजे, पिपलसाना से 06.49 बजे, मुरादाबाद से 07.43 बजे, अमरोहा से 08.13 बजे, हापुड़ से 09.17 बजे तथा गाजियाबाद से 10.08 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 10.40 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05060 आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआं द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 14.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.52 बजे, हापुड़ से 15.30 बजे, अमरोहा से 16.30 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, पिपलसाना से 18.20 बजे, काशीपुर से 19.20 बजे, बाजपुर से 19.45 बजे, गुलरभोज से 20.05 बजे तथा रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट से 20.27 बजे छूटकर लालकुआं 20.55 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के 5, वातानुकूलित कुर्सी यान का 1 तथा एस.एल.आर.डी. के 2 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये होगें।

Almora News : ट्रक चालक का फिरा दिमाग, वाहन खड़ा कर भागा, एक घंटे तक लग गया जाम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments