उत्तराखंड ब्रेकिंग : ईंट भट्ठा के गड्ढे (तालाब) में डूबने से 03 किशोरों की दर्दनाक मौत

सीएनई रिपोर्टर, लक्सर हरिद्वार जनपद के लक्सर में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन किशोरों की ईंट भट्ठे के लिए खोदे गए गड्ढे में बने…

सीएनई रिपोर्टर, लक्सर

हरिद्वार जनपद के लक्सर में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन किशोरों की ईंट भट्ठे के लिए खोदे गए गड्ढे में बने तलाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। यह तीन दोस्त खुदाई के दौरान बने तालाब में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन वापस बाहर नहीं आ पाये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके के सुल्तानपुर निवासी तस्लीम के दो बेटे रिहान 15 साल व अनस 14 साल अपने एक साथी रिहान पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला ढाब के साथ तालाब पर नहाने गये थे। जब तीनों काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने बच्चों की ढूंढ—खोज शुरू कर दी। तभी इस बीच किसी गांव वाले ने सूचना दी कि तालाब में तीन किशोरों के शव पड़े हुए हैं। जिसके बाद परिजन अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर तालाब के पास भागे। वहां का नजारा देख परिजनों के होश फख्ता हो गये और परिवार में मातम पसर गया। इधर लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने ने बताया कि जांच में यह पता चला है कि गांव में ईंटें बनाने के लिए की गई मिट्टी की खुदाई के दौरान तालाब बनाया गया है। तालाब की मिट्टी चिकनी मिट्टी होने के कारण तीनों किशोर बाहर नहीं निकल पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *