HomeUttarakhandDehradunदेहरादून : गांधी-शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, सफाईकर्मियों को वितरित किए स्वच्छता पुरस्कार

देहरादून : गांधी-शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, सफाईकर्मियों को वितरित किए स्वच्छता पुरस्कार

देहरादून। एम्स ऋषिकेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर महापुरुषों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। शुक्रवार को संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की अगुवाई में फैकल्टी मेंबर्स, चिकित्सकों व अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किया और महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने संस्थान के विभिन्न परिसरों में स्वच्छता पुरस्कार वितरित किए गए।

जिसके लिए गठित निगरानी समिति की संस्तुति पर कॉलेज ब्लॉक, हॉस्पिटल ब्लॉक, लॉन, रेजिडेंशियल एरिया, हॉस्टल आदि क्षेत्रों में तैनात सफाईकर्मियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरित किए। निदेशक प्रो. रवि कांत ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना वायरस ने हमें जीवन में साफ-सफाई का महत्व समझा दिया है। अब हमें व्यक्तिगत तौर पर स्चच्छता का दायरा बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही हमारे अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है, लिहाजा हमें अपने समाज व आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता मुहिम में जो लोग अपना श्रेष्ठ स्थान नहीं बना पाए उन्हें भविष्य में पुरस्कार हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा, प्रो. संजीव मित्तल, प्रो. प्रशांत पाटिल, प्रो. दीपक सत्संगी, डॉ. बलरामजी ओमर, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. नवनीत बट्ट, वित्तीय सलाहकार कमांडेंट पीके मिश्रा व रजिस्ट्रार राजीव चौधरी आदि मौजूद थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पत्नी मेलानिया कोरोना पॉजिटिव

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments