HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : पिता के मोबाइल पर देखी ​ट्रिपल एक्स और नौवीं...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पिता के मोबाइल पर देखी ​ट्रिपल एक्स और नौवीं के छात्र ने कर दिया सात साल की बच्ची से रेप

हल्द्वानी मंडी क्षेत्र में एक सात वर्षीय बालिका से उसके ही पड़ोस में रहने वाले नौवी के छात्र ने रेप कर दिया। घटना के बाद आरोपी किशोर मौके से फरार तो हुआ लेकिन बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया, उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नेपाली मूल का परिवार रहता है। उनके ही पड़ोस में यूपी के बहराइच का रहने वाला एक परिवार रहता है। इस परिवार का एक लड़का कक्षा नौ का छात्र है। उसकी उम्र लगभग 14 साल होगी। जबकि नेपाली मूल के परिवार में सात साल की एक बालिका रहती है। बताया गया कि गत दिवस किशोर ने बालिका को बहला फुसला कर अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ रेप कर दिया। इसके बाद रोती हुई बालिका अपने घर पहुंची तो उसके कपड़ों में खून लगा देख मां घबरा गई।

मां ने बालिका से पूछा तो उसने सारी कहानी सुना दी इसके बाद पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर मंडी चौकी पहुंचे। जहां मामले की तहरीर दी गई। पुलिस ने जब आरोपी बालक को चौकी में बुलवाया तो पता चला वह घर से फरार है। इसके बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। पूछताछ के बाद उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे बाल सुधार ग्रह भेजने के आदेश आदेश।

? ताजा खबरें व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

पुलिस के अनुसार किशोर की प्रवृत्ति लगातार आपराधिक होती जा रही थी। उसके खिलाफ मंडी क्षेत्र में छोटी मोटी चोरियों की शिकायतें भी मिल रही थीं। लेकिन नाबालिग होने के कारण उसे हर बार पुलिस से रहम की भीख मिल जाती थी। इधर सूत्रों के मुताबिक उसने बताया है कि वह अपने पिता के मोबाइल में अश्लील फिल्में देखता था।

यह भी पढ़ें :

हल्द्वानी : फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार के डर से रात को ठीक से सो भी नहीं सके लोग, सोमवार को किशोरी और बच्चे को उठाने की की थी कोशिश

हल्द्वानी : मंगलपड़ाव के पास सड़क खोद कर ओएफसी बिछा रही मोबाइल नेटवर्क कंपनी का सामान जब्त

हाथरस : अब छह साल की रेप पीड़िता ने तोड़ा दम, शव को सड़क पर रख कर ग्रामीणों ने लगाया जाम

वाह ! मां के दूध की ताकत के सामने टिक नहीं पा रहा कोरोना वायरस

ब्रेकिंग न्यूज : ढेर हुआ भिकियासैंण का आतंक, शिकारी लखपत राणा का 55वां शिकार बना आदमखोर गुलदार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments