HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: नगर की पेयजलापूर्ति पर​ फिर संकट, संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार...

Almora News: नगर की पेयजलापूर्ति पर​ फिर संकट, संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतरे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज फिर नगर की पेयजलापूर्ति चरमरा गई। इसकी वजह है जल संस्थान के संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी आज से कार्य बहिष्कार पर उतर आए हैं।

जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले संस्था में संविदा श्रमिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उनके द्वारा विभाग में पिछले 20—25 वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों व ठेकेदारी प्रथा पर कार्यरत संविदा श्रमिकों को विभाग में विभिन्न पदों पर नियमित नियुक्ति देने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि करते हुए प्रतिमाह 23 हजार से 25 हजार रुपए मानदेय देने, संविदा कर्मियों को उपनल के माध्यम से नियुक्ति देने की प्रमुख मांगें उठाई जा रही हैं।

आंदोलित कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार के साथ जल संस्थान के कार्यालय पर धरना दिया और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अधिकारी, सचिव महेंद्र सिंह, रमेश जोशी, देवेंद्र प्रसाद जोशी व प्रकाश चंद्र तिवारी आदि सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। इस हड़ताल का सीधा असर नगर की पेयजलापूर्ति पर पड़ गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments