ब्रेकिंग न्यूज़ : कांडा के पास हल्द्वानी से राशन लेकर आया एफसीआई गोदाम का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत तीन घायल, दो गंभीर

बागेश्वर। हल्द्वानी से राशन पहुंचा वापस जा रहा एक ट्रक यहां कांडा से करीब 5 किमी आगे हुड़मधार क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे…

बागेश्वर। हल्द्वानी से राशन पहुंचा वापस जा रहा एक ट्रक यहां कांडा से करीब 5 किमी आगे हुड़मधार क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चला गया और पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक में सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गये। जिनमें से दो का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है, जबकि एक को छुट्टी दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से राशन लेकर आया एफसीआई गोदाम कांडा का एक ट्रक गोदाम में राशन रख वापस हल्द्वानी को जा रहा था। इसी बीच कांडा—पिथौरागढ़ एचनएच 309 में हुड़मधार के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चला गया। संयोग से ट्रक एक पेड़ से जा टकराया और वहीं अटक गया, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर 50 से 60 मीटर नीचे उतर घायलों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में चालक नरेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह, सुरेश चंद्र पुत्र भगवान सिंह तथा भगवान सिंह राठौर पुत्र राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के बाद भगवान सिंह को छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य दो का उपचार चल रहा है। तीनों घायल ढपटी व आस—पास के लोकल ग्रामीण बताये जा रहे हैं।

इधर एसओ कांडा प्रहलाद सिंह का कहना है कि स्थनीय जनता व पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चला समय से घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। इधर चिकित्सकों ने बताया कि दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बागेश्वर के लिए रेफर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *