HomeAccidentब्रेकिंग न्यूज़ : पौड़ी में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में जा गिरा...

ब्रेकिंग न्यूज़ : पौड़ी में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में जा गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत

पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां अनियंत्रित होकर एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड के धुनेट मोटर मार्ग पर यह हादसा हुआ है। जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में सवार में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक कुछ दिनों पहले खराब हो गया था। उसे ठीक कराने के बाद चालक पाबौ की ओर ले जा रहा था।

हल्द्वानी : 18 नवंबर से लापता हल्दूचौड़ निवासी तीन युवकों की हादसे में मौत

पुलिस ने बताया कि ट्रक कुछ दिनों से खराब था। ट्रक के चालक व परिचालक ने कोटद्वार से पार्ट्स मंगाए थे। बुधवार रात को पार्ट्स लगाने के बाद चालक व परिचालक ट्रक को लेकर पटोटी गांव की ओर लौट रहे थे कि अचानक कुछ दूर जाने के बाद ही ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। पुलिस को ग्रामीणों ने गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किए। उन्होंने बताया कि मौके पर एक व्यक्ति वाहन से दूर जा गिरा था जबकि एक व्यक्ति वाहन के नीचे दबा हुआ था। दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए एसएचसी पाबौ लाया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

हादसे में भवानी सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी- नैनी कपरौली, थलीसैंण व आनंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह, निवासी- पटोटी बताए गए हैं। दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। इधर घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

सिंध नदी में मिली सकरमाउथ कैटफिश मांसाहारी मछली, गंगा में देखा गया था इससे पहले, वैज्ञानिकों ने जताया खतरा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments