ALMORA NEWS: जिले में विकास कार्यो के लिए न्यास ने दिया 63.29 लाख रुपये का सहयोग, प्रस्ताव मांगे, डीएम ने की न्यास की प्रशंसा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला खनिज फाउंडेशन न्यास द्वारा जिले में विकास के लिए अपने स्तर से आर्थिक सहयोग देकर जनहित के कई कार्य कराए जा रहे…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला खनिज फाउंडेशन न्यास द्वारा जिले में विकास के लिए अपने स्तर से आर्थिक सहयोग देकर जनहित के कई कार्य कराए जा रहे हैं। इधर न्यास ने विकास कार्यो के लिए विभिन्न विभागों को 63.29 लाख रुपये प्रदान किए हैं। न्यास की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी​ नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के जनहित के कार्यों से अन्य विभाग लाभ उठायें।
यहां कलैक्ट्रेट में गत दिवस आयोजित जिला जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि न्यास की सहभागिता से जिले में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। न्यास के कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने विभागों का आह्वान किया कि जनहित में न्यास को कार्यों का प्रस्ताव न्यास को उपलब्ध करायें ताकि कार्यों के लिए धन की व्यवस्था की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में न्यास की सहभागिता से एक—एक माॅडल स्कूल बनाया जायेगा।
इस मौके पर उप निदेशक खनन लेखराज सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को एक्स—रे मशीन क्रय करने के लिए 20 लाख रुपये, शव विच्छेदन गृह के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर उपलब्ध करा दी गयी है। इसके अलावा ग्राम पंचायत डबरासोराल में सिंचाई की व्यवस्था के लिए 10.24 लाख रुपये सिंचाई विभाग, पौलीगांव की मूलभूत सुविधा के लिए 20 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये है। विकासखण्ड ताकुला के ग्राम सुनोली के विकास के लिए 3.05 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं। श्री सिंह ने कहा कि जनहित व जन उपयोगी कार्यों के लिए न्यास को प्रस्ताव उपलब्ध करा सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, लोनिवि, शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *