किच्छा : टीएससी कर्मचारी वेतन न मिलने पर दाने-दाने को मोहताज – पनेरू

किच्छा। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू ने तराई बीज निगम हल्दी पंतनगर के कर्मचारियों को विगत 4 माह से वेतन न मिलने…


किच्छा। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू ने तराई बीज निगम हल्दी पंतनगर के कर्मचारियों को विगत 4 माह से वेतन न मिलने पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तराई बीज निगम कर्मचारियों व अधिकारियों को विगत 4 माह से वेतन न दिए जाने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त मांग को लेकर उनके द्वारा 29/9/2020 को धरना प्रदर्शन के माध्यम से भी शीघ्र वेतन देने, एमडी नियुक्त करने, वित्त नियंत्रक नियुक्त करने की मांग को लेकर धरना किया गया था, जिसमें से तराई बीज निगम के प्रबंध निदेशक एवं वित्त नियंत्रक की नियुक्ति तो सरकार ने कर दी है,

लेकिन कर्मचारियों व अधिकारियों को विगत 4 माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। पनेरु ने कहा कि अगर सरकार ने त्योहारों से पूर्व कर्मचारियों को उनका वेतन नहीं दिया गया तो वे राजभवन देहरादून पर घेराव एवं धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश सरकार की होगी। पनेरु ने कहा कि तराई बीज निगम के मामले को लेकर वह हमेशा से ही संघर्षरत रहे हैं, जबकि क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद उक्त मामले को लेकर मौन साधे हुए हैं, जबकि डबल इंजन की सरकार में हर एक वर्ग को विकास की बात एवं राम राज्य की स्थापना के वादे करते थे, लेकिन आज जनता के सुख-दुख से भाजपा सरकार को कोई लेना देना नहीं है।

लालकुआं/मोटाहल्दू : एक ही थाने में अरसे से डटे पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने ताश के पत्तों की तरह फेंटा, लालकुआं कोतवाली से ही 26 ट्रांसफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *