HomeUttarakhandBageshwarबड़ी खबरः दीपावली के दिन दो पेंटरों की सरयू में डूबने से...

बड़ी खबरः दीपावली के दिन दो पेंटरों की सरयू में डूबने से मौत

  • पुल पर पेंट करने के लिए जिस पाइप में लटके थे, वही फिसल गया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर में दीपावली पर्व पर एक दुःखद हादसा हो गया। यहां कोतवाली पुलिस क्षेत्रांतर्गत लोनिवि के पुल पर पेंट करने के लिए सुरक्षा चेक करते समय पाइप फिसल गया। पाइप पर लटके ठेकेदार के भाई समेत दो पेंटर सरयू नदी में गिर गए। उन्हें पुलिस और अन्य लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक पेंटर की मौत जिला अस्पताल और दूसरे पेंटर की मौत हायर सेंटर ले जाते समय हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव लेकर परिजन उनके मूल निवास अमरोहा चले गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को आरे-मंडलसेरा बाईपास पर सरयू नदी में बने पुल की पेटिंग का काम चल रहा था, पेटिंग के दौरान पुल से लटकने के लिए लगाई गई पाइप की सुरक्षा जांची जा रही ‌थी। ठेकेदार के छोटे भाई शहनवाज अहमद (40) पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी दुग बाजार ने पाइप से लटककर सुरक्षा की जांच की। जिसके बाद उन्होंने दूसरे पेंटर मोहम्मद अकरम (55) पुत्र मोहम्मद नबी निवासी उपरोक्त को भी बुलाया। दोनों पेंटर एक साथ पाइप में लटके ही थे कि पाइप अपने स्थान से खिसक गया और दोनों पेंटर सरयू नदी में जा गिरे।

साथी पेंटरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और साथियों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। ‌पेंटर मोहम्मद अकरम को हायर सेंटर ले जाने की तैयारी हो रही थी, इसी दौरान‌ जिला अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई, जबकि दूसरे पेंटर शहनवाज का हायर सेंटर ले जाते समय अल्मोड़ा के समीप निधन हो गया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। परिजन शवों को लेकर अमरोहा ले गए हैं। इधर कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments