HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी ब्रेकिंग: मेयर के सपोर्ट में आने वाले नगर निगम के नेता...

हल्द्वानी ब्रेकिंग: मेयर के सपोर्ट में आने वाले नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रोडू का 48 घंटों में ही यू टर्न, बोले – कोतवाल को हटाना गलत, मेयर ने की राजनीति

हल्द्वानी। सोम-मंगल की दरम्यानी रात पार्टी लीक से अलग हटकर भाजपा पार्षद की गिर्फ्तारी के खिलाफ भाजपा नेताओं के आंदोलन को आधीरात में समर्थन देने वाले नगर निगम हल्द्वानी के सदन में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र जीत सिंह रोड़ू ने 48 घंटे में ही यू टर्न ले लिया। आज कई कांग्रेसी नेताओं के साथ वे एएसपी जगदीश चंद्रा से मिलने पहुचे और कोतवाल संजय कुमार को वापस लाने के विपक्ष के आदोंलन के समर्थन में आवाज बुलंद की। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने भाजपा पार्षद तन्मय रावत को गिरफ्तार करके कोई गलत काम नहीं किया है। पुलिस की यह कार्रावाई बिल्कुल सही थी।

उन्होंने कहा कि इस मामले में गलत तो नगर निगम के मेयर थे जो रावत की गिरफ्तारी पर ही राजनीति खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे हल्द्वानी पुलिस के साथ हैं और कोतवाल को हटाने के अफसरों के निर्णय का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि कोतवाल को सत्ताधारी पार्टी के दवाब में हटाया गया है जो कि सरासर गलत है। उनके साथ मोहम्मद गुफरान, राजेंद्र सिंह नेगी, रोहित कुमार, रवि जोशी, मौना, इस्लाम मिकरानी, जाकिर हुसैन, महेश चंद्र, व रूमी वारसी आदि शामिल रहे।

लालकुआं : सुभाषनगर चौकी के पास पलटी ट्रैक्टर ट्राली, चालक गंभीर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments