सांकेतिक फोटो

गदरपुर। उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि युवक किसान सामान लेने किराना की दुकान में गया था जहां उसे बाहर बुलाकर बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

दुकान के बाहर बुलाकर मारी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम 7:30 बजे के करीब ग्राम खानपुर पश्चिम निवासी 29 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू पुत्र गुरबख्श सिंह पास के ही गांव बहरावजीर स्थित किराना स्टोर पर एक साथी के साथ सामान लेने गया था। वह खेतीबाड़ी करता था।

इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और आवाज देकर जसवीर को दुकान के बाहर बुलाया। जसवीर जैसे ही दुकान के बाहर आया, वैसे ही बाइक सवार एक युवक ने गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया।

गोली मारकर हत्यारे फरार

जसवीर को गोली लगते ही आरोपित बाइक से फरार हो गए। लोग कुछ समझ पाते तब तब हमलावर दूर जा चुके थे। गोली की घटना से बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से आनन-फानन उसे सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली।

पुलिस हिरासत में जसवीर का साथी

पुलिस ने जसवीर के साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर जसवीर से किसी से विवाद हो गया था। हालांकि जांच के बाद ही घटना की वजह का पता चल पाएगा। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपियो की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है।

उत्तराखंड : आबकारी विभाग में अधिकारियों के प्रमोशन, देखें सूची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here