अल्मोड़ा : उक्रांद ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों व दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को दी भावभीनी श्रद्धां​जलि, शहीदों के सपनों का राज्य गढ़ने का आह्वान

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 01 सितंबर, 2020अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड क्रांति दल जनपद ईकाई की यहां एक होटल सभागार में हुए कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति प्रणब…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 01 सितंबर, 2020

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड क्रांति दल जनपद ईकाई की यहां एक होटल सभागार में हुए कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया गया। इस मौके पर 1 सितम्बर, 1994 को राज्य की मांग को लेकर खटीमा मे आन्दोलन कर रहे राज्य आंदोलनकारियों पर हुए बर्बर गोलीकाण्ड में शहीद धर्मानंद भट्ट, भगवान सिंह सिरोला, प्रताप सिंह मनौला, सरदार परमजीत सिंह, गोपी चंद, रामपाल व सलीम अहमद को भी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण मे शहीदों का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता। उनके बलिदान के कारण ही उत्तराखण्ड राज्य का सपना साकार हो सका, किन्तु राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों को जो सम्मान मिलना चाहिए था न तो उन्हें वह सम्मान ही मिल पाया और न ही शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड राज्य का स्वरूप ही सामने आया। उत्तराखण्ड राज्य की मांग के लिए शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को सही मायने में यही श्रद्धांजलि होगी कि उत्तराखण्ड में उनके सपनों के अनुरूप विकास हो। उत्तराखण्ड के युवाओ को उत्तराखण्ड के भीतर ही रोजगार मिल सके तथा उत्तराखण्ड एक भ्रष्टाचार मुक्त भयमुक्त सुदृढ़ राज्य बन सके। श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे जिला संयोजक शिवराज बनौला, पूर्व केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, विधान सभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी, गिरीश साह, दिनेश जोशी, प्रेमबल्लभ काण्डपाल, उदय महरा, दीप भट्ट, चन्द्रशेखर जोशी, सोनू बिष्ट, मुकेश रावत, राहुल बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *