UKMSSB ने जारी किया परीक्षा और साक्षात्कार का कैलेंडर, 2920 पदों पर भर्ती

देहरादून। उत्तराखंड से मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। जी हां उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने साल 2022-23 में होने वाली…

देहरादून। उत्तराखंड से मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। जी हां उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने साल 2022-23 में होने वाली परीक्षाओं और साक्षात्कार की प्रस्तावित समय सारणी जारी कर दी है। जिसके तहत 2920 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।

Uttarakhand Medical Service Selection Board (UKMSSB) द्वारा अगले सात से आठ महीनों में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े 2920 पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें इसमें चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, होम्योपैथिक, चिकित्सा अधिकारी (श्रम विभाग) में असिस्टेंट प्रोफेसर, स्टाफ नर्स, एक्सरे टेक्नीशियन के पद शामिल है।

UKMSSB द्वारा जारी समय सारणी –
➡️ 253 पदों के लिए चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा मई माह और साक्षात्कार जून व जुलाई महीने में प्रस्तावित है।

➡️ चिकित्सा अधिकारी (यूनानी), चिकित्सा अधिकारी योग व प्राकृतिक शिक्षक तथा प्रबंधक स्टेट फार्मेसी के एक-एक पदों के लिए साक्षात्कार जून और जुलाई में प्रस्तावित है।

➡️ स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) एएनएम के 824 पदों पर वर्षवार मेरिट के आधार चयन हेतु दस्तावेज़ सत्यापन के लिए जुलाई व अगस्त महा प्रस्तावित है।

➡️ असिस्टेंट प्रोफेसरों के 339 पदों पर सितंबर व अक्तूबर महीने में साक्षात्कार प्रस्तावित हैं।
➡️ चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथिक) के 23 पदों पर विज्ञापन महा मई 2022 में प्रकाशित किया जाना प्रस्तावित है इसके साथ ही सितंबर-अक्टूबर महा में साक्षात्कार प्रस्तावित है।

➡️ चिकित्सा अधिकारी (श्रम विभाग) में 33 पदों के लिए विज्ञापन जून महा में प्रकाशित किया जाना प्रस्तावित है। तो वहीं साक्षात्कार अक्टूबर-नवंबर महा में प्रस्तावित है।

➡️ स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा-2022 उत्तराखंड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों तथा स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट हल्द्वानी के लिए 1383 पदों के लिए विज्ञापन महा अप्रैल 2022 में प्रकाशित किया जाना प्रस्तावित है। जबकि इसकी लिखित परीक्षा सितंबर महा में आयोजित कराई जाएगी।

➡️ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एक्सरे टेक्नीशियन परीक्षा-2022 के 62 पदों हेतु विज्ञापन महा जुलाई 2022 में प्रकाशित किया जाना प्रस्तावित। जबकि लिखित परीक्षा महा नवंबर-दिसंबर 2022 में प्रस्तावित है। उत्तराखंड के सभी अपडेट के लिए जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

अधिक जानकारी के लिए UKMSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाए। नीचे देखें समय सारणी 👇👇

उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती, सैलरी दो लाख तक – आवेदन शुरू

UKSSSC Update : इन परीक्षाओं में पास अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन तिथि जारी

बधाई : चंपावत की गुंजन कुंवर के सिर सजा मिस उत्तराखंड का ताज, काशीपुर की शिखा उपविजेता

UPCL Recruitment 2022 : उत्तराखंड पावर ​​कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

JEE Main Exam 2022 : जेईई मेन परीक्षा की नई तिथि, इस दिन से शुरू होंगी पहले चरण की परीक्षाएं

दीजिये बधाई : हल्द्वानी की कुसुम पांडे ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *