HomeJob AlertUKPSC : सहायक कुलसचिव के पदों पर आवेदन किया,28 जुलाई हैं लास्ट...

UKPSC : सहायक कुलसचिव के पदों पर आवेदन किया,28 जुलाई हैं लास्ट डेट

देहरादून। युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने ‘सहायक कुलसचिव परीक्षा 2022’ के अंतर्गत 15 पदों पर आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Assistant Registrar Exam-2022

UKPSC ने ‘सहायक कुलसचिव परीक्षा 2022’ के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्याधीन विश्वविद्यालयों में सहायक कुलसचिव (Assistant Registrar) के 13 पदों एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक कुलसचिव के 2 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2022 है।

शैक्षिक योग्यता

आवेदक करने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक का किसी सरकारी कार्यालय या विवि में हिंदी, अंग्रेजी में पत्र लेखन और लेखा नियमों का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आवेदन फीस, आयु सीमा, भर्ती प्रक्रिया

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 176.55 रुपये है, जबकि एससी, एसटी के लिए 86.55 रुपये रखा गया। उम्मीदवार की आयु 30 से 45 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती प्रक्रिया में 150 अंकों की दो घंटे की प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके बाद 800 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद 100 अंकों का इंटरव्यू होगा।

यहां करें आवेदन

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

नोट – ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि और नियत समय तक अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया में पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन पत्र सबमिट करने एवं नियत समय तक नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/यूपीआई पेमेंट के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने पर ही ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। आवेदन शुल्क जमा न करने की स्थिति में प्रश्नगत परीक्षा के सापेक्ष अभ्यर्थी का अभ्यनर्थ निरस्त समझा जाएगा।

हल्द्वानी, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के डिग्री कॉलेजों में प्रोफेसरों के बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments