बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : खाई में गिरी अनियंत्रित बोलेरो, 02 की मौत, कई घायल

सीएनई रिपोर्टर, चंपावत लोहाघाट के बाराकोट ब्लॉक से एक दर्दनाक हादसे की सूचना खबर आई है। यहां एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई…

सीएनई रिपोर्टर, चंपावत

लोहाघाट के बाराकोट ब्लॉक से एक दर्दनाक हादसे की सूचना खबर आई है। यहां एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक युवक व युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 08 घायल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात एक पूजन कार्यक्रम से लौट रहे लोगों की बोलेरो संख्या यूके 01 टीए 1505 अचानक दयारतोली के पास गहरी खाई में जा गिरी। खाई करीब 60 मीटर गहरी बताई जा रही है। इस बीच उनके साथ आये अन्य वाहन में सवार लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। यह दर्दनाक हादसा रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार ममता उम्र 22 साल और विशाल उम्र 18 साल की मौत हो चुकी है। बाकी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लोहाघाट भेजा गया। जहां से कई को रेफर भी किया गया है। सभी घायलों को निजि वाहनों से भर्ती कराया गया है। घायलों में वाहन चालक मुकेश कुमार उम्र 34 वर्ष, हेमा देवी उम्र 27 वर्ष, पूजा देवी उम्र 28 वर्ष, हयात राम उम्र 60 वर्ष, तुलसी देवी उम्र 62, रेवती देवी उम्र 65 वर्ष, राहुल उम्र 18 वर्ष, गोपाल दत्त उम्र 50 वर्ष शामिल हैं। वहीं विशाल और ममता की मौत हो चुकी है।

कैलबकरिया मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे लोग

बताया जा रहा है कि मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट विकास खंड के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। बताया गया है कि पूजा में शामिल होने के लिए दोनों के रिश्तेदारों के साथ ही कुछ ग्रामीण भी दो वाहनों से गए थे। पूजा संपन्न होने के बाद जैसे ही वह अपने घर को वापस आ रहे थे तो उनमें से एक वाहन संख्या- यूके 01 टीए, 1505 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे में 18 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र लाल सिंह एवं 22 वर्षीय ममता पुत्री जगत राम की मौत हो गई जबकि अन्य यात्री घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी को खाई से बाहर निकालकर लोहाघाट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुअ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *