HomeAccidentब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाला निर्माणाधीन फेडिज मोटर...

ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाला निर्माणाधीन फेडिज मोटर पुल धराशाई

देहरादून। उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाला निर्माणाधीन फेडिज मोटर पुल ढह गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है लेकिन इससे पुल निर्माण में बरती जा रही लापरवाही उजागर होकर सामने आ गई है। यह पुल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के चार जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, सिरमौर के साथ ही शिमला जगाधरी-पांवटा-राजवन-रोहडू़ हाइवे से जोड़ता है।

ब्रेकिंग ब्रेकिंग : काठा में पंखे बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, कई मजदूर अंदर फंसे — सूत्र

उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर इस नए पुल के निर्माण कारण सीमांत क्षेत्र में बीते 26 नवंबर से दस दिसंबर तक यातायात अवरुद्ध है। ऐसे में सीमांत ग्रामीणों को कई किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर वाया चकराता (देहरादून) व वाया खड़ापत्थर (शिमला) आवाजाही करनी पड़ रही है। लेकिन रविवार को निर्माणाधीन पुल बीच का हिस्सा लोहे के गार्डर व एंगल मुड़ने से टूट गया।

बद्दी ब्रेकिंग : बस स्टैंड पर ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, एक महिला व पुरूष की मौत
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल की गुणवत्ता अब लेागों के सामने आ गई है इसके किसी से कुछ भी कहने के लिए नहीं बचा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments