हल्द्वानी न्यूज : बसानी गांव में यूओयू ने लगाया चिकित्सा शिविर

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव बसानी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टरों ने क्षेत्र के…

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव बसानी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टरों ने क्षेत्र के 60 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें परामर्श दिया। यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी के निर्देश पर बसानी गांव के सरमाउण्ट पब्लिक स्कूल में आयोजित उक्त चिकित्सा शिविर में गांव व आसपास क्षेत्र के 60 से अधिक महिलाओं व बच्चों ने डॉक्टरों को अपने-अपने स्वास्थ्य की समस्याओं से अवगत कराया और चिकित्सकों से उनका उचित समाधान कराया। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को बदलते मौसम में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराया और उनके निदान की भी जानकारी दी। इसके अलावा कोविड़-19 से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया।

शिविर में मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. विनिता त्रिवेदी, डा. कनकमीत कौर, डा. सरिता आगरी व बाल रोग विभाग के डा. विजय पाण्डेय ने खानपान के बारे में लोगों को बताया और कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए खानपान का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यहां पर खानपान पर उचित ध्यान न देने के कारण ही अधिकतर महिलाएं व बच्चों का स्वास्थ्य खराब है। उन्होंने संतुलित आहार व इससे बचाव के बारे में लोगों को बताया। शिविर में लोगों को मास्क आदि भी दिए गये। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव बसानी गांव के नोडल अफसर राजेन्द्र सिंह क्वीरा, डा. राकेश पन्त, सरमाउण्ट पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य वनिता क्वीरा, जीवन्ती तड़ागी, ग्राम प्रधान विमला तड़ागी, राजेन्द्री देवी, पूनम आर्या, दीपा पाण्डे, गीता तड़ागी आदि का सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *