हल्द्वानी के कारोबारी को गिरफ्तार कर ले गई उत्तर प्रदेश की पुलिस, जानें क्या है मामला

हल्द्वानी। यहां पेट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी के मामले में हल्द्वानी से एक पेट्रोल पंप स्वामी को उत्तर प्रदेश की पुलिस गिरफ्तार करके ले गई है।…

police arrest

हल्द्वानी। यहां पेट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी के मामले में हल्द्वानी से एक पेट्रोल पंप स्वामी को उत्तर प्रदेश की पुलिस गिरफ्तार करके ले गई है। आरोप है कि उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में चल रहे मुकदमे में पंप स्वामी पेशी पर नहीं जा रहा था। इसलिए गुरुवार को धामपुर थाना पुलिस हल्द्वानी पहुंची थी। कोतवाली पुलिस को सूचित करने के बाद ही पंप स्वामी को लेकर गई है।

पुलिस के अनुसार वर्ष 2010 में पेट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी में मल्ला गोरखपुर वार्ड नम्बर 11 निवासी संजीव शर्मा का एक टैंकर यूपी में पकड़ा गया था। तब से मामले की जांच चल रही है। आरोप है कि इसके बाद से पंप स्वामी ने इस केस की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वह पेशी पर भी नहीं गया।

ऐसे में गुरुवार को धामपुर उत्तर प्रदेश थाना पुलिस हल्द्वानी पहुंची और पंप स्वामी को गिरफ्तार कर हल्द्वानी कोतवाली लाई। यहां कोतवाली पुलिस को पूरी जानकारी देने के बाद पंप मालिक को अपने साथ ले गई।

कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया पंप स्वामी को गिरफ्तारी करने वाली टीम में धामपुर यूपी थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शीशुपाल समेत एक दरोगा और सिपाही शामिल रहे।

उत्तराखंड में एक और हादसा : यहां नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 5 घायल

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : यहां पहाड़ी से गिरे मिट्टी के मलबे में दबने से तीन महिलाओं की मौत, गांव में पसरा मातम

उत्तराखंड में मर्डर : यहां कॉलेज छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या, युवक फरार

Uttarakhand : पांच करोड़ की ठगी करने वाले हैदराबाद से गिरफ्तार, महिला समेत 3 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *