केंद्र सरकार का उत्तराखंड को एक और तोहफा, NH-309A के लिए 472 करोड़ स्वीकृति

देहरादून। केंद्र सरकार व केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने NH-309A बागेश्वर से कंगारचिना सड़क के 2-लेन में पुनर्वास और उन्नयन के लिए…

देहरादून। केंद्र सरकार व केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने NH-309A बागेश्वर से कंगारचिना सड़क के 2-लेन में पुनर्वास और उन्नयन के लिए ₹472.23 करोड़ बजट की स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया पर देते हुए गतिशक्ति प्रोजेक्ट के तहत इस निर्माण कार्य का ब्योरा दिया है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री धामी ने लिखा, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तराखण्ड विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। इसी क्रम में केंद्र सरकार व केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी के अथक प्रयासों से उत्तराखण्डवासियों के लिए NH-309A बागेश्वर से कंगारचिना सड़क के 2-लेन में पुनर्वास और उन्नयन हेतु ₹472.23 करोड़ की स्वीकृति के रुप में एक नई सौगात मिली है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही देहरादून में नेशनल हाईवे NH-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) खंड के उन्नयन के लिए भी बजट जारी किया है। इसके लिए 1093 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ था अब बहुत जल्दी मार्ग को चौड़ा किए जाने का काम शुरू होगा। ऐसे में उत्तराखंड में दो सड़कों के लिए बजट स्वीकृति चुनाव के बाद उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़े तोहफे के रूप में देखे जा रहे हैं।

Uttarakhand : नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे की पकोड़ी खाने से 100 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, प्रशासन में मचा हड़कंप

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पेड़ से लटका मिला अल्मोड़ा के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड : यहां डंपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *