उत्तराखंड : कल सभी स्कूल-कालेजों में रहेगा अनंत चतुर्दशी का अवकाश

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून अल्मोड़ा में कल शुक्रवार 9 सितंबर, 2022 को अनंत चतुर्दशी का अवकाश रहेगा। सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

अल्मोड़ा में कल शुक्रवार 9 सितंबर, 2022 को अनंत चतुर्दशी का अवकाश रहेगा। सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने घोषित अवकाश के दिन स्कूल खुले पाये जाने पर नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि अनंत चतुर्दशी व्रत का हिंदू धर्म में काफी महत्व है। इस पर्व को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू कैलेंडर में भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष के 14 वें दिन आने वाला यह त्योहार है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु को प्रणाम करके उनकी भुजा पर धागा बांधे जाने का विधान है। यह धागा या तो रेशम का धागा या सूती हो सकता है और इसमें 14 गांठें होनी चाहिए। गणेश विसर्जन भी अनंत चौदस के दिन ही मनाया जाता है। पूरा देश इस पर्व को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाता है। इस साल अनंत चतुर्दशी का त्योहार 9 सितंबर 2022, दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा। आगे पढ़े…

अतएव प्रदेश सरकार ने भी इस दिवस अवकाश की घोषणा की है। यहां यह बता दें कि प्रदेश के नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद में कई प्राइवेट स्कूलों ने केवल कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया है, जबकि बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल खुला रहेगा। शासन स्तर पर इस बारे में समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट घोषणा नहीं की गई है। यह भी उल्लेखनीय है कि अवकाश केवल स्कूलों के लिए जबकि सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। पुरोहितों के अनुसार चतुर्दशी तिथि प्रारंभ 8 सितंबर 2022, गुरुवार, सायं 4:30 बजे से हुआ है और चतुर्दशी तिथि समाप्त 9 सितंबर 2022, शुक्रवार, दोपहर 1:30 बजे होगी। अनंत चतुर्दशी पूजा का शुभ मुहूर्त 9 सितंबर 2022, शुक्रवार, प्रातः 6:30 बजे से 1:30 बजे तक है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड दुःखद : SDM संगीता कनौजिया का निधन, सड़क हादसे में हुई थी घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *