उत्तराखंड (हादसा): टोंस नदी में गिरी कार, हादसे में चार लोगों की डूबने से मौत

देहरादून | राजधानी देहरादून के विकासनगर से हिमाचल प्रदेश जा रही एक कार उत्तराखंड व हिमाचल बॉर्डर के पास टोंस नदी में गिर गई। हादसे…

उत्तराखंड (हादसा): टोंस नदी में गिरी कार, हादसे में चार लोगों की डूबने से मौत

देहरादून | राजधानी देहरादून के विकासनगर से हिमाचल प्रदेश जा रही एक कार उत्तराखंड व हिमाचल बॉर्डर के पास टोंस नदी में गिर गई। हादसे में कार में सवार चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह राजधानी देहरादून के विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के चौपाल जा रही एक कार मिनस पुल के पास टोंस नदी में गिर गई। इस हादसे में कार सवार चारों लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। हादसा उत्तराखंड व हिमाचल बॉर्डर के पास हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू करके मृतकों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा के निर्देशन में राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंची। कार सवार चारों मृतक हिमाचल के चौपाल नेरवा निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे में मरने वालों में 35 वर्षीय संदीप पुत्र आत्‍मा राम निवासी नेरवा शिमला हिमाचल, 32 वर्षीय मनोज जिंटा पुत्र केवल राम निवासी हिमाचल शामिल है जबकि दो अन्‍य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि उन्‍हें भी हिमाचल के नेरवा-चौपाल निवासी बताया जा रहा है।

CBSE की स्कूलों को चेतावनी – 1 अप्रैल से पहले सेशन शुरू न करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *