ब्रेकिंग न्यूज : 438 पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, कुमाऊं को आज कोरोना की माफी, टिहरी और पौड़ी में फटा कोरोना बम

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का दोपहर दो बजे वाला हेल्थ बुलेटिन जारी हो गया है। इस बुलेटिन के अनुसार आज अब तक 38 प्रदेश में मामले…

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का दोपहर दो बजे वाला हेल्थ बुलेटिन जारी हो गया है। इस बुलेटिन के अनुसार आज अब तक 38 प्रदेश में मामले पाजिटिव पाए गए हैं। हम अपने पाठकों को याद दिला दें कि कल शाम को हमने बताया था कि हरिद्वार और टिहरी के नरेंद्र नगर में कुल मिलाकर 11 पाजिटिव मामले सामने आए है। इस तरह उन 11 मामलों को छोड़े तों आज 27 नए मामलों की जानकारी स्वस्थ्य महकमे ने मीडिया को दी है।

बुलेटिन के अनुसार देहरादून में तीन, हरिद्वार में 6, पौड़ी गढ़वाल में 13, और टिहरी में 16 मामले सामने आए हें। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना पाजिटिव केसों की संख्या 438 हो गई है। बुलेटिन में कुमाऊं मंडल के लिए राहत वाली खबर है। इस मंडल से अब तक एक भी केस पाजिटिव नहीं मिला है।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के दो गुने होने की दर लगभग चार दिन है और अब तक कुल 79 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेज दिया गया है। इस प्रकार प्रदेश के अलग अलग कोविड—19 हास्पिटलों में कुल 352 लोगों का इलाज चल रहा है। इस बीच हरिद्वार में केंटनमेंट जोनों की संख्या 13 हो गई है जबकि देहरादून और उधमसिंह नगर में 4—4 कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं।

देहरादून में मिला एक केस पुराने कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले व्यक्ति का है जबकि दूसरा व्यक्ति नोएडा से आया है। तीसरा व्यक्ति दून मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज है। हरिद्वार में सभी 6 केस मुंबई से आए प्रवासियों के हैं। टिहरी में एक केस दिल्ली से आए प्रवासी का और 15 केस महाराष्ट्र से आए प्रवासियों के हैं। पौड़ी में एक केस नोएडा से आए प्रवासी व्यक्ति का है जबकि 12 मामले महाराष्ट्र से आए प्रवासी लोगों के हैं।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now

सीएनई मीडिया हाउस के कैश प्राइज प्रतियोगिता घर बैठे जीतो का पांचवां सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *