Uttarakhand : भाजपा की पूर्व स्टार प्रचारक और बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन कांग्रेस में शामिल

हल्द्वानी। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल पूरे उफान पर है। इस दौरान तमाम पार्टियों में बड़े-बड़े चेहरे शामिल होने का सिलसिला…

हल्द्वानी। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल पूरे उफान पर है। इस दौरान तमाम पार्टियों में बड़े-बड़े चेहरे शामिल होने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रिमी सेन भी उत्तराखंड कांग्रेस में शामिल हो गई है। ये जानकारी खुद हरीश रावत ने दी है।

हरीश रावत ने ट्विटर पर रिमी सेन के कांग्रेस ज्वाइन करने की दी जानकारी
हरीश रावत ने रिमी सेन के कांग्रेस ज्वाइन करने की वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंन लिखा है कि, “भारतीय फिल्म जगत की एक जानी मानी अभिनेत्री और बीजेपी की पूर्व स्टार प्रचारक आज कांग्रेस में सम्मिलित हो रही हैं, परिवर्तन को हवा देने के लिए परिवर्तन को गति देने के लिए # रिमी_ सेन जी उत्तराखंड पधारी हैं, मैं उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं और उत्तराखंज चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर पर उन्हें कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित करते हे बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है।”

रिमी सेन बीजेपी की स्टार प्रचारक रह चुकी हैं
बता दें कि रिमी सेन ने 2017 में बीजेपी ज्वाइन की थी लेकिन अब वह उत्तराखंड कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। रिमी सेन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। रिमी सेन गोलमाल, हंगामा, दीवाने हुए पागल, धूम 2, फिर हेरा-फेरी जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। रिमी सेन बिग बॉस-9 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। फिलहाल रिमी फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। वे 10 साल से ज्यादा समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं फिलहाल वे राजनीति में किस्मत आजमा रही हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को होना है चुनाव
बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में चुनाव होना है। यहां 70 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाना है। वहीं 10 मार्च को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे इसी के साथ साफ हो जाएगा कि इस बार पहाड़ी राज्य पर कौन सी पार्टी काबिज होगी।

उत्तराखंड में फिर करवट बदल सकता है मौसम हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नशे के इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : टोल कर्मचारियों पर तलवार से हमला, सीसीटीवी में दर्ज हुई वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *