उत्तराखंड : यहां एक मां अपनी नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में छोड़कर चली गई, पुलिस ने सौंपा ट्रस्ट को

हरिद्वार। यहां थाना कलियर क्षेत्र में एक मां अपनी दो दिन की नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में छोड़कर चली गई। इसे एक मां…


हरिद्वार। यहां थाना कलियर क्षेत्र में एक मां अपनी दो दिन की नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में छोड़कर चली गई। इसे एक मां की मज़बूरी समझे या कुछ और ये तो कहा नहीं जा सकता। बरहाल सूचना पर बच्ची को पुलिस ने कूड़े के ढेर से उठाकर संयुक्त चिकित्सालय रुड़की में भर्ती कराया। जहां बच्ची का चेकअप करवाया गया जिसमें बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

पुलिस ने बताया कि, देर रात 10 बजे के करीब थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत द्वारा गश्त कर रहे हरिद्वार पुलिस के चेतक – 31 को जानकारी मिली की, कलियर में दोनों नहरों के बीच, कूड़े के पास, कोई नवजात बच्ची रो रही है।

Uttarakhand : यहां देर रात भीषण सड़क हादसा, दो छात्रों की दर्दनाक मौत, एक घायल

इस जानकारी पर तत्काल चेतक के कर्मचारी रविंद्र बालियान और साथी होमगार्ड ने एसओ धर्मेंद्र राठी को फोन पर जानकारी दी। एसओ के निर्देश पर एसआई शिवानी नेगी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने कूड़े के ढेर में रो रही नवजात बच्ची उठाया और संयुक्त चिकित्सालय रुड़की जाकर तुरंत ही पूरा चेकअप भी करवाया, जहां अस्पताल स्टाफ द्वारा बच्ची को 1 या 2 दिन का बताया। जहां से शिशु को अनाथालय ट्रस्ट ऑफ इंडिया श्री राम आश्रम श्यामपुर हरिद्वार को सौंप दिया गया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

(आवश्यक सूचना) Haldwani : रानीबाग पुल पर 10 दिनों के लिए यातायात रहेगा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित, जानिए वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *