ALMORA NEWS: चमोली त्रासदी में मारे गए लोगों को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने दी श्रद्धां​जलि, त्रासदी को सरकार की गलत नीतियों का परिणाम बताया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने यहां श्रद्धांजलि सभा आयाेेजित करके चमोली ​जिले में आई त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और त्रासदी में मारे गए…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने यहां श्रद्धांजलि सभा आयाेेजित करके चमोली ​जिले में आई त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पार्टी ने कहा कि यह त्रासदी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है।
यहां गांधी पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संक्षिप्त विचार रखते हुए उत्तराखंड ​परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि चमोली में आई भयंकर त्रासदी के लिए हिमालय में अनियोजित व अनियंत्रित विकास को ज़िम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय हिमालयी राज्य के विकास की पूंजीवादी लूट खसोट की नीतियों को बदलने की जरूरत है और इसके लिए एकजुट संघर्ष करना होगा। उन्होंने पहाड़ों में बनी जल विद्युत परियोजनाओं, पंचेश्वर जैसे विनाशक बांध बनाने और ऑल वेदर रोड परियोजना की उच्च स्तरीय समीक्षा करने की मांग उठाई। श्रद्धांजलि सभा में इस मांग के अलावा विनाशकारी योजनाएं बंद करने, त्रासदी मेंं मारे गए लोगों के ​परिवारों को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, प्रभावित परिवारों का पुनर्वास करने की पुरजोर मांग उठी। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रख कर त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, उत्तराखंड लोक वाहिनी के जगत सिंह रौतेला, अजयमित्र बिष्ट, सालम समिति के राजेंद्र रावत, नारायण राम, धीरेंद्र पंत, मनमोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, राजू गिरी, गोपाल, मनोज पंत, हीरा देवी, किरन आर्या, लीला आर्या, सिया, करिश्मा, भावना मनकोटी आदि तमाम लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *