उत्तराखंड पुलिस भर्ती : 01.30 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा, एडमिट कार्ड डिटेल

✒️ प्रदेश के 413 केंद्रों में होगी भर्ती परीक्षा Uttarakhand Police Recruitment 2022/ उत्तराखंड पुलिस भर्ती : राज्य लोक सेवा आयोग ने 18 दिसंबर को…

उत्तराखंड पुलिस भर्ती : 01.30 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा, एडमिट कार्ड डिटेल

✒️ प्रदेश के 413 केंद्रों में होगी भर्ती परीक्षा

Uttarakhand Police Recruitment 2022/ उत्तराखंड पुलिस भर्ती : राज्य लोक सेवा आयोग ने 18 दिसंबर को प्रदेश के 413 केंद्रों में होने जा रही पुलिस विभाग की भर्ती परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए कल 08 दिसंबर को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती होनी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से मिली 18 भर्तियों में State Public Service Commission पहली समूह-ग भर्ती की परीक्षा कराएगा। ज्ञात रहे कि पुलिस डिपार्टमेंट में आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक के कुल 1521 पदों पर भर्ती निकली थी।

18 दिसंबर को होगी उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा

जिसके लिए पूरे प्रदेश से कुल 2 लाख 58 हजार 448 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरा था। जिसमें से 1 लाख 80 हजार 5 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical) दी थी। इनमें से 1 लाख 30 हजार 445 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। यह भर्ती UKSSSC से अब राज्य लोक सेवा आयोग को मिल गई है।

State Public Service Commission ने भर्ती परीक्षा की तारीख 18 दिसंबर तय की है। आयोग के सचिव जीएस रावत के अनुसार परीक्षा के लिए admit card 08 दिसंबर को जारी हो जायेंगे। अगला काई भी नोटिफिकेशन चेक करने के लिए अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर निगाह बनाये रखें।

लिखित परीक्षा के यह हैं नियम

✒️ परीक्षा का आयोजन बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा के तहत होगा।

✒️ परीक्षा का समय 02 घंटे रहेगा।

✒️ पुलिस भर्ती परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे

✒️ हिंदी, उत्तराखंड और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाने हैं।

✒️ क्वालीफाइ करने वाले अभियार्थियों को document verification के लिए बुलाया जाएगा।

✒️ लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारें को बुलाये जाने पर अपने सभी दस्तावेजों को लेकर जाना होगा।

✒️ संपूर्ण जांच के बाद नियुक्ति होगी।

✒️ चयनित उम्मीदवार को 21,700 से लेकर 69,100 रूपये वेतन मिलेगा।

फिजिकल टेस्ट में यह रहा था जिलेवार प्रतिशत

⏩ बागेश्वर 87.95, चंपावत 80.36, पिथौरागढ़ 81.61, पौडी गढवाल 79.62, चमोली 76.76, अल्मोडा़ 74.48, उत्तरकाशी 73.68, टिहरी गढवाल 71.53 तथा रूद्रप्रयाग का 69.82 प्रतिशत रिजल्ट रहा था।

⏩ मैदानी जनपदों में देहरादून में 77.56, यूएस नगर में 69.60, हरिद्वार 64.33, नैनीताल 58.34

⏩ आरक्षी पद की फिजिकल परीक्षा में औसतन 72.47 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल रहे हैं।

UKPSC Update : कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *