उत्तराखंड : हरकी दून ट्रैक पर ट्रैकिंग करने आए आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर की मौत

उत्तरकाशी। यहां हरकी दून ट्रैक पर ट्रैकिंग करने आए आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर की मौत हो गई है। प्रोफेसर मोरी ब्लाक के गोविन्द पशु विहार…

उत्तरकाशी। यहां हरकी दून ट्रैक पर ट्रैकिंग करने आए आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर की मौत हो गई है। प्रोफेसर मोरी ब्लाक के गोविन्द पशु विहार के हरकी दून ट्रैक (Har Ki Doon Trek) पर ट्रैकिंग करने आए थे जहां ओसला गांव में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इंजीनियर के साथ आईआईटी कानपुर के दो छात्र व एक स्थानीय गाइड थे। स्थानीय प्रशासन ने इंजीनियर के शव को लाने के लिए पुलिस व राजस्व पुलिस को मौके पर भेज दिया है। जहां शव को मोरी गांव लाया जा रहा है।

IIT Kanpur के इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर जे जॉनसन व्हाइटफोर्ड अपने दो छात्रों अमित तिवारी व जसप्रीत के साथ हरकी दून ट्रैक पर निकले थे। इनके साथ एक स्थानीय गाइड संजय भी था, जोकि गुरूवार को ओसला गांव पहुंचे थे।

शुक्रवार को इनको हरकी दून के लिए रवाना होना था, लेकिन गुरुवार को ही जॉनसन का स्वास्थ्य खराब हो गया था। एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि ओसला गांव में शुक्रवार को हार्ट अटैक से आईआईटी कानपुर के इंजीनियर की मौत होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस व राजस्व कर्मियो को मौके के लिए रवाना कर दिया है। तालुका मोटर मार्ग से ओसला गांव 14 किमी पैदल है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, अल्मोड़ा निवासी महिला की मौत

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सड़क से नीचे जा गिरी अनियंत्रित कार, चालक की मौत, 04 घायल

हल्द्वानी : देर रात आई आंधी तूफान में चलती बाइक पर गिरा पेड़, युवक की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *