उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज प्रदेश में कोरोना के 791 सर्वाधिक मामले, 7 मरीजों की मौत

देहरादून। देश के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या…

देहरादून। देश के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही नजर आ रही है। आज प्रदेश में 791 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, वहीं आज 7 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही 351 मरीज स्वास्थ्य लाभ के बाद अपने-अपने घरों को भी रवाना हुए है। अब तक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 103602 पहुंच गई है, जिसमें से 96647 मरीज स्वस्थ हुए है और 1736 मरीजों की मौत हुई है। फ़िलहाल राज्य में 3607 मरीजों का प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Big Breaking : पुन: लॉकडाउन के हालात ! इन पांच राज्यों में स्कूल—कालेज बंद करने के आदेश

आज देहरादून में 303, हरिद्वार में 185, नैनीताल में 107, टिहरी गढ़वाल में 75, पिथौरागढ़ में 45, यूएस नगर में 41, बागेश्वर में 11, उत्तरकाशी में 7, अल्मोड़ा में 6, रुद्रप्रयाग में 5, चमोली में 3, चंपावत में 2 व पौड़ी गढ़वाल में 1 नया मरीज सामने आया है।

Breaking News : चार जजों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

Uttarakhand News : देखिए, कैसे धधक रहे अल्मोड़ा व सीमावर्ती सिरसा के जंगल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *