बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस के सीनियर IPS संजय गुंज्याल को BSF में मिली बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड के एडीजी इंटेलिजेंस संजय कुमार गुंज्याल को 5 साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक…

देहरादून। उत्तराखंड के एडीजी इंटेलिजेंस संजय कुमार गुंज्याल को 5 साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक (इंस्पेक्टर जनरल) के रूप में नियुक्त किया गया है।

संजय कुमार बीएसएफ में डेपुटेशन पर पांच साल रहेंगे, इस संबंध में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय आदेश जारी किया। पिछले साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संजय कुमार गुंज्याल ने उत्तरखांड के हरिद्वार में कुंभ की जिम्मेदारी निभाई थी, इसके बाद उनका तबादला कर महानिरीक्षक अभिसूचना व सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। संजय कुमार गुंज्याल जल्द ही बीएसएफ में महानिरीक्षक के रूप में अपना पदभार संभालेंगे। News WhatsApp Group Join Click Now

गौरतलब है कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले गए थे जिसमें संजय कुमार गुंज्याल का भी नाम शामिल था। तत्काल पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया था। जबकि अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी एवं पीएसी डा. पीवीके प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के साथ ही निदेशक अभियोजन बनाया गया था।

UKSSSC Update : सहायक अध्यापक LT की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट

हल्द्वानी : UOU में फाइनल सेमेस्टर छोड़कर सभी कक्षाओं के छात्र होंगे प्रमोट

उत्तराखंड : नवोदय विद्यालय की परीक्षा तिथि घोषित, पढ़े पूरी अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *