उत्तराखंड से दुखद खबर : यहां होली के होल्यारों का वाहन खाई में गिरा, 4 की मौत, 10 घायल

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10…

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए है। सूचना पर स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जिले के पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैठाणी-स्योलीखण्ड मोटर मार्ग पर राहु मंदिर के निकट राठ क्षेत्र के युवा होली के होल्यारों का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोगों की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में उपचार के दौरान हुई। इसके अलावा 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस हादसे में सभी युवा होली के होलियार थे जिनका वाहन खाई में जा गिरा वहीं इस दुखद दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।

थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में 16 वर्षीय अमित नेगी पुत्र महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 19 वर्षीय रोहित सिंह पुत्र शेर सिंह, 21 वर्षीय बलंवत सिंह पुत्र कल्याण सिंह व 22 वर्षीय संतोष पुत्र आनंद सिंह सभी बिसौणा गांव निवासियों की सीएचसी पाबौ में उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं घटना में घायलों को उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस दुखद घटना से समूचे क्षेत्र में मातम परस गया है वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Haldwani : होली को लेकर एसएसपी ने दिए थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश, शरारती तत्वों पर होगी आवश्यक कार्यवाही

हल्द्वानी : रोडवेज बस का हुआ ब्रेक फेल, कारों से भिड़ंत, अफरा—तफरी

उत्तराखंड में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *