बागेश्वर न्यूज: उत्तरायणी कौतिक सिर पर और बेरोजगार बैठे हैंं लोक कलाकार, कर दी नारेबाजी

बागेश्वर। कोरोना ने इस बार बागेश्वर के ऐतिहासिक पर्व उत्तरायणी को भी फीका कर दिया है । क्या व्यापारी और क्या कलाकार सब के अरमानों…

बागेश्वर। कोरोना ने इस बार बागेश्वर के ऐतिहासिक पर्व उत्तरायणी को भी फीका कर दिया है । क्या व्यापारी और क्या कलाकार सब के अरमानों पर पानी फिर गया है।
इस बार उत्तरायणी पर्व पर जिला प्रशासन के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच न लगाने के निर्णय पर लोक कलाकारों ने नाराजगी व्यक्त की है।

बागेश्वर के लोक कलाकारों ने जिला कार्यालय में नाराजगी जताते हुए नारे बाज़ी की। लोक कलाकारों ने कहा कि कोरोना काल से अब तक कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम ना होने से सारे लोक कलाकार बेरोजगार हो गए हैं।
सरकार ने भी स्थानीय लोक कलाकारों के लिए भी कोई आर्थिक सहायता नहीं की है, लेकिन जिले के लोक कलाकारों को उत्तरायणी पर्व से ही एक छोटी सी आस थी कि उत्तरायणी में सांस्कृतिक मंच होने से लोक कलाकारों को कुछ आर्थिक राहत मिलेगी लेकिन अब इसमें भी निराशा ही दिख रही है।

बागेश्वर ब्रेकिंग: कोरोना वैक्सिनेशन से पहले बागेश्वर में हुई आज सबसे बड़ी रिहर्सल


ज़िला प्रशासन के सांस्कृतिक मंच ना लगाने के फैसले के बाद आज बागेश्वर के लोक कलाकारों ने एडीएम हेमंत वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से लोक कलाकारों ने कहा कि सांस्कृतिक मंच लगने से गंगा स्नान के लिए अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं का मनोरंजन भी होगा और उनको ठहरने में भी कोई अधिक दिक्कत नहीं होगी।अर्जुन देव, संजय थापा, जगदीश नारयण, अजय चंदोला व कौशल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोक कलाकार मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *