उत्तराखंड की काबिल बेटी अमिता गिरि का MIT, USA में चयन, गदगद शिक्षक—परिजन

Uttarakhand’s daughter Amita Giri selected in MIT, USA सीएनई रिपोर्टर, रुड़की उत्तराखंड की एक काबिल बेटी रुड़की निवासी अमिता गिरि Amita Giri का चयन Massachusetts…

Uttarakhand’s daughter Amita Giri selected in MIT, USA

सीएनई रिपोर्टर, रुड़की

उत्तराखंड की एक काबिल बेटी रुड़की निवासी अमिता गिरि Amita Giri का चयन Massachusetts Institute of Technology (MIT, USA) के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि MIT उच्च शिक्षा का निजी तौर पर नियंत्रित सह शिक्षा संस्थान है, जो अपने वैज्ञानिक और तकनीकी प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

ज्ञात रहे कि इस कॉलेज में पढ़ने के लिए जाना एक गौरव की बात है, क्योंकि बहुत कम लोगों का ही एमआईटी में चयन हो पाता है। वर्तमान में, MIT की स्वीकृति दर 4.1% है, जिसका अर्थ है कि यह आवेदन करने वाले प्रत्येक 100 लोगों के लिए केवल 4 आवेदकों को स्वीकार करता है। 4.1% स्वीकृति दर का मतलब है कि एमआईटी में प्रवेश करने के लिए बेहद प्रतिस्पर्धा है। आपको उत्कृष्ट ग्रेड, टेस्ट स्कोर, निबंध और सिफारिश के पत्रों की भी आवश्यकता होती है।

यूजीसी की नेट परीक्षा में गणेश सफल

ज्ञात रहे कि अमिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रुड़की से पूरी की है। Skyward Sen.Sec.School , Roorkee की वह छात्रा रही हैं। उन्होंने NIT Srinagar से B.Tech की पढ़ाई पूरी की थी। इधर अमिता की इस उपलब्धि से NIT Uttarakhand में हर्ष का माहौल है। अमिता गिरि यूएसए के Massachusetts Institute of Technology में Biomedical and Signal Processing में शोध करेंगी। इससे पूर्व अमिता ने IIT Delhi में PMRF Scheme के तहत PHD भी की हुई है। साथ में एनआईटी उत्तराखंड में B.Tech में उन्हें gold medal भी मिल चुका है। News WhatsApp Group Join Click Now

Amita Giri अपने शुरूआती छात्र जीवन से ही बेहद प्रतिभावान छात्रा रही हैं। वह USA जाने से पहले एनआईटी श्रीनगर पहुंची, जहां उन्होंने अपने गुरूजनों से भी मुलाकात की। साथ ही department में शोध कर रहे छात्रों का उन्होंने उचित मार्गदर्शन भी किया। इस दौरान उन्होंने Professor Lalit Kumar Awasthi, Director, NIT Uttarakhand से भी मुलाकात की। प्रो. ललित ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की। इधर अमिता की इस उपलब्धि पर उसके परिजन और संगी—साथी बेहद गदगद हैं। सभी को उम्मीद है कि भविष्य में भी अमिता इसी तरह उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन करेंगी।

उत्तराखंड : PRD जवान ने धारदार हथियार से रेता खुद का गला, दर्दनाक मौत

भाई—बहन ने बिना Coaching किया UGC NET Qualify, पढ़िये प्रेरणादायी ख़बर

पिथौरागढ़ के सूरज महरा का NDA में हुआ चयन

युवाओं के लिए खुशखबरी – UKSSSC ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

Almora : दन्या के दीपेश चन्द्र जोशी ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा

यूजीसी की नेट परीक्षा में गणेश सफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *