HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूज: एसएसजे कैंपस के स्वयंसेवी वैभव का गणतंत्र दिवस परेड के...

अल्मोड़ा न्यूज: एसएसजे कैंपस के स्वयंसेवी वैभव का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा से एनएसएस के स्वयंसेवी वैभव गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड में हिस्सा लेंगे। इस परेड के लिए उत्तराखंड से 16 स्वयंसेवियों का चयन हुआ है, जिनमें वैभव भी शामिल हैं।
मालूम हो कि इस साल क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा पूर्व गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन डॉ. बीआर अम्बेडकर विवि के खंदारी परिसर आगरा में आगामी 25 नवंबर, 2020 से 4 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा। इसमें उत्तराखण्ड से कुल 16 स्वयंसेवी प्रतिभाग करेंगे। इनमें सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के स्वयंसेवी वैभव का भी चयन हुआ है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने अल्मोड़ा कैंपस के स्वयंसेवी का चयन खुशी की बात है। यह स्वयंसेवियों की मेहनत का परिणाम है। कैंपस की एनएसएस प्रभारी डॉ. ममता असवाल का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में भी स्वयंसेवी का परेड के लिए चयन बड़ी उपलब्धि है।

Ad

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments