HomeCovid-19हल्द्वानी न्यूज : वंदेमातरम ग्रुप पहुंचा गोसेवा करने, हेमंत ग्रुप ने बरसाए...

हल्द्वानी न्यूज : वंदेमातरम ग्रुप पहुंचा गोसेवा करने, हेमंत ग्रुप ने बरसाए फूल

हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू समाजिक कार्यकर्ता पंकज कश्यप व जीत सिंह के नेतृत्व में आज लगातार 35वें दिन गौ सेवा अभियान जारी रहा। आज वंदेमातरम ग्रुप के वन्देमातरम ग्रुप के पदाधिकारियों ने गौ सेवा अभियान में हिस्सा लेकर गो सेवा की और साहू एंड कंपनी की जमकर सराहना की।

सीएनई मीडिया हाउस की कैश प्राइज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

https://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

इस दौरान वन्देमातरम ग्रुप का हल्द्वानी शहर में किए जा रहे राशन वितरण और ब्लड डोनेशन में सराहनीय प्रयास को लेकर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू के अगवाई में शिव मंदिर के बाहर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। हेमन्त साहू ने कहा वंदे मातरम ग्रुप लगातार शहर में बेहतरीन काम कर रहा है, जिसके लिए वह सम्मान के हकदार हैं ।


इस दौरान चन्द्रशेखर परगाईं, विजय कुमार, वीर जोशी, अंकित टम्टा, साहिल राज, अभिषेक श्रीवास्तव, सचिन राठौर और अंशु रॉनी आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments