HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : कांटे में तकनीकी खराबी से परेशान वाहन स्वामियों का फूटा...

हल्द्वानी : कांटे में तकनीकी खराबी से परेशान वाहन स्वामियों का फूटा गुस्सा

हल्द्वानी। आज इंदिरा नगर गेट पर लगे कांटे में तकनीकी खराबी आने से वाहन स्वामियों का गुस्सा आसमान चढ़ गया।

ज्ञात हो कि विगत 3 दिनों से खराब पड़े कांटे की देखरेख के लिए कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है। जिससें वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे परेशान होकर वाहन स्वामियों ने वन निगम एवं कांटा एसोसिएशन द्वारा की जा रही वाहन स्वामी और मजदूरों के खिलाफ उत्पीड़न को लेकर वाहन स्वामियों ने एकजुट होकर उन्होंने वन निगम से कांटों को शीघ्र ठीक करने की मांग की तथा विभाग एवं कांटा एसोसिएशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से। पूर्व प्रधान बी.डी. खोलिया, अरशद अयूब, पम्मी सैफी, नफीस चौधरी, अली, इस्लामुद्दीन, बबलू, युसूफ, नासिर, टोनी, प्रवेश, नासिर मिगरानी, इमरान मिगरानी समेत अनेकों डंपर स्वामियों ने व मजदूरों विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सीएनई विशेष : कोरोना का दंश झेल रहे कारोबारियों के सीएनई प्रसारित करेगा बिल्कुल मुफ्त विज्ञापन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments