अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग के पशु चिकित्सा अधिकारियों की पदोन्नित, तबादला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा व रुद्रप्रयाग के पशु चिकित्सा अधिकारियों की पदोन्नित कर उनका तबादला आदेश जारी किया गया है। आदेश पत्र सचिव डॉ. बीवीआरसी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा व रुद्रप्रयाग के पशु चिकित्सा अधिकारियों की पदोन्नित कर उनका तबादला आदेश जारी किया गया है। आदेश पत्र सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा जारी किया गया है।

अल्मोड़ा के पशु पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार शर्मा की मुख्य पशु चिकित्सा हरिद्वार के पद पर नियुक्ति की गई है। वहीं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. अशोक कुमार परियोजना निदेशक मक्कू फार्म रुद्रप्रयाग बनाये गये हैं।

सचिव, उत्तराखण्ड शासन पशुपालन की ओर से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि पशुचिकित्सा सेवा संवर्ग के अन्तर्गत संयुक्त निदेशक/समकक्ष के रिक्त पदों पर पदोन्नति द्वारा चयन किए जाने हेतु दिनांक 06 जुलाई, 2022 को आहूत विभागीय चयन समिति की संस्तुतिनुसार पशुचिकित्साधिकारी ग्रेड-1 को तात्कालिक प्रभाव से वेतनमान रू० 15600-39100 ग्रेड पे-7600 (पुनरीक्षित वेतनमान रू0 78900-209200 लेवल-12) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत कर एक वर्ष की परीवीक्षा अवधि में रखते हुए उन्हे निम्न तालिकानुसार पदस्थापित किये जाने की एतदद्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है।

⏩ डॉ० योगेश कुमार शर्मा, जिनकी वर्तमान तैनाती पशु चिकित्साधिकारी पशुचिकित्सालय, अल्मोड़ा में है को
पदोन्नति के फलस्वरूप नवीन तैनाती मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ग्रेड-1, धौलादेवी, हरिद्वार में दी जाती है।

⏩ डॉ० अशोक कुमार उप मु०प०चि०अ० रूद्रप्रयाग, संबद्ध ऊन भेड बकरी शशक पालक कोपरेटिव लि. देहरादून को परियोजना निदेशक, मक्कू फार्म, रूद्रप्रयाग नियुक्त किया जाता है।

आदेश में कहा गया है कि पदोन्नत संयुक्त निदेशकों को निर्देशित किया जाता है कि अविलम्ब पदोन्नत पद का कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक की प्रति निदेशक, पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *