Breaking : 02 शातिर ठग गिरफ्तार, पहाड़ की सीधी—सरल महिलाएं रहती थीं टारगेट

मौ. इसान व मौ. नासिर गिरफ्तार, सावेज और इकरार फरार हरिद्वार से भी ठगी के मामले में जा चुके हैं जेल सुयालबाड़ी जा रही थीं…

  • मौ. इसान व मौ. नासिर गिरफ्तार, सावेज और इकरार फरार
  • हरिद्वार से भी ठगी के मामले में जा चुके हैं जेल
  • सुयालबाड़ी जा रही थीं महिलाएं, हल्द्वानी में ठग लिया

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

रोडवेज व केमू बस अड्डों के पास पहाड़ की सीधी—सरल महिलाओं व अन्य लोगों के साथ ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं, जबकि उनके दो अन्य साथी फरार हैं। बरेली निवासी इन आरोपियों के कब्जे से मंगलसूत्र व अन्य आभूषण बरामद हुए हैं, जो उन्होंने गत दिनों हल्द्वानी बस अड्डे के पास दो महिलाओं को ठग कर ले लिये थे। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

यह था घटनाक्रम
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि गत 03 सितंबर, 2021 को भगवती पाण्डे पत्नी तारा दत्त पाण्डे निवासी मोटा हल्दू लालकुआं अपने रिश्तेदार कमला कबड़वाल पत्नी प्रकाश चन्द्र कबड़वाल के साथ सुयालबाड़ी जाने हेतु हल्द्वानी पहुंची थी। इसी दौरान अज्ञात ठगों द्वारा उक्त दोनों महिलाओं को सुयालबाड़ी के लिए गाड़ी जाने की बात कहकर उन्हें नैनीताल रोड की ओर ले गये। इस दौरान ठगों ने दोनों महिलाओं को चेकिंग की बात बोलकर उनके मंगलसूत्र एक लिफाफे में डलवा दिये एवं मौका देखकर लिफाफों को बदल दिया। इसके बाद अज्ञात ठग मौके से फरार हो गये। उक्त दोनों महिलाएं जब अपने घर सुयालबाड़ी पहुंची तो उन्होंने देखा कि लिफाफों के अन्दर पत्थर भरे हैं। तब जाकर उन्हे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। इस संबंध में भगवती पाण्डे के पुत्र कमल पाण्डे द्वारा थाना हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

मशहूर बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ परिवार समेत नैनीताल पहुंचीं, प्रशंसकों की लगी भीड़

रंग लाई पुलिस टीम की मेहनत
अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि उक्त ठगी की घटना में तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा घटना स्थल व आस-पास सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। साथ ही संदिग्धों की तलाश की गयी। इस प्रकार से लिफाफा बदलने वाले पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों को तलाश किया गया। इस क्रम में आज शनिवार को पुलिस टीम को उक्त घटना में लिप्त दो आरोपियों मौ. इसान व मौ. नासिर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

Uttarakhand : कैबिनेट फैसले के बाद 11 प्रतिशत DA बढ़ोतरी का आदेश जारी, जुलाई महीने से बढ़कर मिलेगा DA

यह था इनकी ठगी का तरीका
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व अब तक की विवेचना में यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी बरेली से आकर हल्द्वानी रोडवेज व केमू स्टेशन एवं आस-पास ऐसे स्थान जहां से पहाड़ों को वाहन आते-जाते हैं के आस-पास लोगों को टारगेट करते हैं। उन्हें बोला जाता है कि वे बैंक अथवा अन्य सरकारी विभाग के हैं तथा उनकी गाड़ी भी पहाड़ जा रही है। इस दौरान लोगों को चेकिंग का बहाना दिखाकर उनसे उनके कीमती सामान को लिफाफे में डलवा देते हैं। इसी बीच मौका देखकर लिफाफे को बदल देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं।

Uttarakhand : शिक्षा सचिव ने दिए विद्यालयों को ये निर्देश, आदेश जारी

इनके दो साथी अब भी फरार
उक्त घटना में मौ. इसान व मौ. नासिर के अतिरिक्त सावेज, इकरार भी शामिल थे जो फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। आरोपियों के पास से घटना में ठगे गये दोनों मंगलसूत्र व घटना में प्रयोग किये जाने वाले लिफाफे एवं घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। आरोपी का एक अन्तर्राजीय गिरोह है जो हल्द्वानी, रूद्रपुर व हरिद्वार आदि जगहों पर इस प्रकार की कई घटनाओं को अन्जाम दे चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी मौ. इसान पुत्र स्व. दुल्हे खां एक मिनार वाली मस्जिद नाले के पास छिपीटोला, थाना किला, जनपद बरेली तथा मौ. नासिर उर्फ गुड्डू मछैना पुत्र मौ. साबिर हुसैन मोतीलाल बजरिया, थाना किला, जनपद बरेली उप्र का रहने वाला है।

उत्तराखंड : इस जिले के एसपी ने किए दरोगाओं के ताबड़तोड़ तबादले, देखें किसे कहा मिली तैनाती

आरोपियों से दो मंगलसूत्र, ठगी में प्रयुक्त लिफाफे व ठगी के दौरान प्रयुक्त की गई कार बरामद हुई है। इन पर जनपद हरिद्वार से भी ठगी के मामले दर्ज हैं और यह जेल जा चुके हैं। इनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस टीम में कोतवाल अरूण कुमार सैनी, उनि रविन्द्र राणा, कानि. इसरार अहमद, इसरार नवी, सुरेन्द्र सिंह, दिवान सिंह कोरंगा व ममता कश्यप शामिल रहे।

उत्तराखंड बड़ी खबर : 10वीं और 12वीं के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव, देखें आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *