HomeUttarakhandUdham Singh Nagarब्रेकिंग किच्छा : होटलों में रखे गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खाने...

ब्रेकिंग किच्छा : होटलों में रखे गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खाने में मरे हुए कॉकरोच निकलने का वीडियो वायरल

किच्छा। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होटल में मिल रहे खाने में कीड़े मकोड़े तथा कॉकरोच मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। चार दिन पूर्व किच्छा के वार्ड 13 वाल्मीकि बस्ती निवासी 71 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था, उधम सिंह नगर के किच्छा में कोरोना संक्रमित मिले लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने रुद्रपुर के दो होटल में भर्ती करा दिया था। होटल में भर्ती किच्छा के कोरोना मरीजों के खाने में मरे हुए कीड़े मकोड़े मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सैकड़ों लोगों द्वारा जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है।

किच्छा के संक्रमित मरीजों को कीड़े मकोड़े वाला खाना मिलने तथा बीमार बच्चों को इलाज ना मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन द्वारा बनाए गए वार्ड 13 वाल्मीकि बस्ती के कंटेनमेंट जोन की सीमा पर पहुंचकर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया । वाल्मीकि बस्ती में 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन बना दिया था। कंटेनमेंट जोन की एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ होटल में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों ने प्रशासन पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

उधम सिंह नगर के किच्छा में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ प्रशासन द्वारा जानवरों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। होटल में भर्ती कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों की कोई देखभाल नहीं की जा रही है। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि संक्रमित मरीजों को मरे हुए कीड़े मकोड़े वाला खाना दिया जा रहा है, जबकि होटल में भर्ती छोटे-छोटे बच्चों को तेज बुखार होने के बाद भी उनका कोई इलाज नहीं किया जा रहा है। कांग्रेसियों ने जल्द ही व्यवस्था में सुधार ना किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने जिला चिकित्सा अधिकारी से फोन पर बात कर जमकर खरी-खोटी सुनाई और होटल में भर्ती मरीजों को साफ-सुथरा खाना देने तथा समय पर उनका उपचार करने की मांग की।

रुद्रपुर के होटल में भर्ती किच्छा के कोरोना संक्रमित मरीजों का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा इसे प्रदेश सरकार की नाकामी बताते हुए जमकर निंदा की जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, होटल में भर्ती मरीज के रिश्तेदार नितिन मैसी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, युवा कांग्रेसी नेता बंटी पपनेजा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments