हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में – रैगिंग का वीडियो वायरल, 27 MBBS छात्रों के सिर मुंडवाए

हल्द्वानी। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। एक वायरल वीडियो में सिर…

हल्द्वानी। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। एक वायरल वीडियो में सिर मुंडाकर कतार से कैंपस की सड़कों पर छात्र गुजरते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे बाकायदा एक सुरक्षा गार्ड भी चल रहा है। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उनके पास रैगिंग की कोई शिकायत नहीं आई है।

वायरल वीडियो में देखा गया है कि, एक के पीछे एक कतारबद्ध होकर चलते छात्र। सिरे गंजे और हाथ पीछे की ओर बंधे हुए। सभी के सिर झुके हुए हैं। एक के बाद एक आगे बढ़ते ये छात्र आदरणीय डाक्टर साहब जी नमस्कार कहते सुनाई पड़ रहे हैं। छात्रों को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी का प्रथम वर्ष का स्टूडेंट्स बताया जा रहा है।

शुक्रवार शाम यह वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के भवन के बाहरी तरफ से छात्रों का दल आगे बढ़ता है। इनमें से कुछ छात्र एप्रन पहने हुए थे और पीठ पर बैग लादकर चल रहे थे। सभी के सिरे गंजे हैं। आगे बढ़ते हुए यह छात्र आदरणीय डाक्टर साहब जी नमस्कार कहते सुनाई पड़ रहे हैं। 27 छात्रों का दल ऐसे ही गुजरता है। इसके पीछे गार्ड चल रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गार्ड सभी छात्रों को कतारबद्ध तरीके से ले जाने का काम कर रहा है। वीडियो के दूसरे हिस्से में सात छात्र कतारबद्ध होकर चलते दिख रहे हैं। सभी के सिरे झुके हुए हैं। सिर गंजा है और हाथ पीछे की तरफ किए हैं। ऐसे में इस मामले को रैंगिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

वहीं इस मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि, कॉलेज में रैगिंग की कोई शिकायत नहीं आई है। जहां तक छात्रों के बाल काटने का मामला है इसकी जांच की जाएगी। अगर रैगिंग वाला मामला सामने आया तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि छोटे बाल रखना रैगिंग की परिभाषा में नहीं आता। आचार व्यवहार में नमस्कार करना रूटीन का हिस्सा है, इसलिए इसे भी रैगिंग नहीं माना जा सकता। डॉ. जोशी ने कहा कि वह नियमित में क्लास में जाते हैं। रैगिंग जैसी कोई शिकायत आते पर तत्काल संज्ञान लिया जाता है।

हल्द्वानी : हरीश रावत की सीट लालकुआं में भितरघात, ये तीन नेता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

उत्तराखंड : गंगनहर में गिरने के बाद से लापता हुए छात्र का शव बरामद

UKSSSC Update : सहायक अध्यापक LT के प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन पर लगी रोक, जारी हुआ आदेश

Indian Navy में निकली बंपर भर्तीयां, 10th पास 20 मार्च तक करें अप्लाई, Read details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *