Creative News Express

नई दिल्ली। रील बनाने का शौक इन दिनों चरम पर है। युवा युवक-युवतियां तो सोशल मीडिया में रील के जरिये फेमस होने के लिए इतने बेताब हैं कि न तो जगह देखते हैं और न वक्त बस चालू हो जाया करते हैं। ऐसे ही एक अजीब हरकत लड़की की सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। पर जरा रूकिये, लड़की से ज्यादा इस वायरल वीडियो में एक ऑटो चालक फेमस हो गया है, जो लड़की के ठीक पीछे डांस कर रहा है और लड़की को इसका पता ही नहीं चल पाया।
वीडियो में एक युवती नोरा फतेही के फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के सुपरहिट गाने ‘दिलबर-दिलबर’ पर सड़कों पर डांस करती नजर आ रही है। यह कुछ नया नहीं है, ऐसे तो सैकड़ों वीडियो आपको नेट पर मिल जायेंगे, पर खास बात इस वीडियो में यह है कि एक स्थानीय ऑटो चालक भी पता नहीं कहां से आ टपका और लड़की के पीछे पूरी मस्ती भरे अंदाज में डांस करने लगा। लिंक में बताया गया है कि इस वीडियो में एक ऑटो चालक ने लड़की को सड़क पर नाचते हुए देखा और वह उसकी पीठ पीछे उसके कदमों की नकल करने लगा। वीडियो में ऑटो ड्राइवर ने तो लड़की के डांस स्टेप्स भी चुरा लिये। अब भला लड़की को कौन देखे, सब ऑटो चालक के दिवाने हो रहे हैं। हाय रे लड़की की किस्मत, मेहनत की उसने और फेमस हो गया यह ऑटो वाला। देखिये यह वीडियो –